32.5 C
Raipur
Thursday, May 15, 2025

‘सरेंडर कर दो बेटा…’, वीडियो कॉल पर समझाती रही मां, आतंकी आमिर ने एक नहीं सुनी और सेना पर चला दी गोली

Must read

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा स्थित त्राल के नादेर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए जैश के तीनों आतंकियों की पहचान जारी कर दी गई है। इस बीच एनकाउंटर में मारे गए आमिर नजीर वानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात कर रहा है। आमिर की मां उसे सरेंडर करने के लिए कह रही है लेकिन आमिर कहता है कि सेना को आगे आने दो फिर मैं देखूंगा।

त्राल एनकाउंटर का नया वीडियो आया सामने

मां के साथ वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग में दिख रहा है कि उसकी मां उसे कह रही हैं कि “बेटा सरेंडर कर दो” लेकिन वह मां की एक नहीं सुनता है और सेना पर फायरिंग कर देता है। सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबल चाहते थे कि ये आतंकी सरेंडर करें लेकिन सरेंडर करने की बजाय इन्होंने फोर्स पर फायरिंग कर दी। आखिरकार सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में वह मारा गया।

मारे गए जैश के आतंकियों के नाम

सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जब सुरक्षाबल इलाके में तलाशी कर रहे थे, तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीनों आतंकवादियों को मार गिराया, जो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे। मारे गए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीनों आतंकियों के नाम और पहचान जारी कर दिए गए हैं।

terrorists killed in tral encounter

1.आसिफ अहमद शेख, निवासी- मोगाहामा, त्राल

2. अमीर नजीर वानी, निवासी- कासिपोरा, त्राल

3. यावर अहमद भट्ट, निवासी- लुराओ जागीर, त्राल

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article