साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार कमल हासन 7 नवंबर यानी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ की टीजर रिलीज हो चुका है। एक्टर का नाम साउथ इंडस्ट्री के सम्मानित एक्टर्स में गिना जाता है। ठग्स लाइफ में उन्हें काफी दमदार लुक में देखा जा सकता है। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
- 7 नवंबर को है कमल हासन का जन्मदिन
- रिलीज हुआ ठग लाइफ का टीजर
- अगले साल रिलीज होगी फिल्म
कमल हासन के 70वें जन्मदिन के मौके पर उनकी 234वीं फिल्म ‘ठग लाइफ’ के निर्माताओं ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया है और ये एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी।
फिल्म के निर्माता, राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने 44 सेकेंड का इसका वीडियो टीजर शेयर किया है। ये तमिल, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। इसका संदेश है “उसकी कहानी, उसके नियम।” टीजर एक पावर-पैक परफॉर्मेंस की झलक दे रहा है जिसमें कमल हासन का दमदार लुक सामने आया है। हालांकि टीजर को देखकर प्लॉट के बारे में ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता है। कमल को एक योद्धा और एक मॉर्डन व्यक्ति दोनों के रूप में चित्रित किया गया है। टीजर में सिलंबरासन टीआर भी हैं।