14.3 C
Raipur
Thursday, December 18, 2025

मुंबई से गिरफ्तार हुआ ‘The Family Man’ और ‘फर्जी’ के एक्टर मान सिंह, MDMA तस्करी में था फरार

Must read

फिल्मी दुनिया पिछले कुछ सालों से ड्रग्स और नशीले पदार्थ के सेवन को लेकर विवादों में घिरी रही है। कई बार कलाकारों से ड्रग्स से जुड़े मामलों में पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। अब ‘The Family Man’ और ‘फर्जी’ सहित कई बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम कर चुके एक शख्स को एनटीएफ की आगरा यूनिट ने गिरफ्तार किया है। शख्स का नाम मान सिंह है, जिसे MDMA की तस्करी के आरोप में मुंबई से गिरफातर किया गया है। आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था, जिसके बाद आखिरकार आज ANTF लखनऊ के पर्यवेक्षण में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

मुंबई से आगरा लाया गया आरोपी

एएनटीएफ लखनऊ के निर्देशन में वॉन्टेड अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एएनटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में एएनटीएफ यूनिट आगरा द्वारा वॉन्टेड चल रहे अभियुक्त मानसिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को नियमानुसार कार्रवाई कर मुंबई से लाकर थाना न्यू आगरा में दाखिल किया गया और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह मूल रूप से राजौरी गार्डन दिल्ली का रहने वाला है। साल 2008 में वह मुंबई चला गया था और फिल्मी दुनिया में एंट्री कनरे की कोशिश में जुट गया। इस दौरान उसने कई फिल्मों और वेब सीरीज में छोटे-छोटे रोल किए, इसी दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई और उसके कहने पर वह नशीले पदार् कीथ तस्करी में संलिप्त होकर काम करने लगा। आरोपी ने ये भी बताया कि अपने साथी के साथ काम करते हुए कई बार नशीला पदार्थ एमडीएमए आगरा में एक दूसरे व्यक्ति के पास पहुंचाया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article