आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी का आज दूसरा दिन है। पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहा। हालांकि, विदेशी खिलाड़ी भी रेस में रहे। ऋषभ पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने जमकर बोली लगाई और दिल्ली कैपिटल्स के आरटीएम प्लान को फेल करते हुए 27 करोड़ में अपने साथ जोड़ा। पंत के अलावा श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने भी जमकर कमाई की। दूसरे दिन भी फ्रेंचाइजियां पैसा लुटाएंगी और आज भी कई बड़े नाम नजर आएंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और मुंबई इंडियंस ने पहले दिन ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। ऐसे में दूसरे दिन इन दोनों टीमों पर खास नजरें रहेंगी। दोनों ही आज के बड़े नामों पर दांव लगा सकती है। आज के दिन वो कौन से बड़े नाम हैं जिन पर नजरें रहेंगी हम बताते हैं आपको।भुवनेश्वर कुमार, केन विलियमसन, फाफ डु प्लेसिस, डेरिल मिशेल, रोवमैन पॉवेल, सैम कुरेन, मार्को जानसन, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केशव महाराज, मुजीब उर रहमान, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ।
मुंबई इंडियंस – 26.10 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स – 22.50 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटन्स – 17.50 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स – 17.35 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स – 15.60 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स – 14.85 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स – 13.80 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स – 10.05 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद – 5.15 करोड़ रुपये