17.2 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

Pushpa 2 की ‘श्रीवल्ली’ का ट्रेडिशनल लुक है सबसे हटके, अदाएं देख इंटरनेट पर कायल हुए फैंस

Must read

रश्मिका मंदाना पिछले कुछ दिनों से पुष्पा 2 के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। विजय देवरकोंडा के साथ लंच पर स्पॉट होने के बाद दोनों के डेटिंग रूमर्स को एक बार फिर हवा मिल गई थी। इसके अलावा उनकी फिल्म पुष्पा 2 भी बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से आगे बढ़ती चला जा रही है। इस बीच अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जो हर तरफ छा गई हैं।

रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जिनमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। इस आउटफिट की बात करें तो गोल्डन ऑरेंज सूट में वो किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं। हैवी जूलरी के साथ मांग टीका और लाइट मेकअप उनकी सादगी को और भी शानदार बना रहा है। रश्मिका ने होंठों पर कॉफी कलर की लिपस्टिक लगाई जो उनके लुक उभारने का काम कर रही है।

ये तस्वीरें दरअसल एक संगीत फंक्शन की हैं। रश्मिका ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ये उस तरह के आउटफिट है जिन्हें पहनने में मुझे सच में बहुत मजा आता है। यह बिल्कुल सही लगा। यह मेरी बेस्टी के संगीत के लिए था.. जो 1 घंटे से लेकर आगे पीछे होता रहा हालांकि काम की वजह से मैं इसे बस 15 मिनट लिए अटेंड कर पाई, लेकिन अभी भी इसे आगे बढ़ाने और इसे काम करने के लिए खुद पर गर्व है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आप क्वीन ऑफ इंडिया हो। वहीं एक ने लिखा, इन तस्वीरों का लंबे वक्त से इंतजार था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article