11.5 C
Raipur
Sunday, December 15, 2024

यहां जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकलने वाली है बंपर भर्ती, चेक कीजिए फुल डिटेल

Must read

इंजीनियरिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे राजस्थान युवाओं के लिए अहम अपडेट है। राजस्थान में जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती निकलने वाली है। इस वैकेंसी के लिए अगले सप्ताह नोटिफिकेशन भी जारी हो सकता है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अध्यक्ष ने कहा है कि 25 नवंबर, 2024 तक अधिसूचना जारी करने की तैयारी है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 850 पदों पर भर्ती करने की तैयारी है।

इस आधार पर संभवना है कि नोटिफिकेशन जारी होने के तुरंत बाद या फिर कुछ दिनों के भीतर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को करीब एक महीने का समय आवेदन फॉर्म भरने के लिए दिया जा सकता है। एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए करेक्शन विंडो ओपन की जा सकती है। इसके तहत, अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका मिल सकता है। हालांकि, भर्ती प्रक्रिया की सटीक डिटेल प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन का इंतजार करना चाहिए। बता दें कि ये भर्तियां सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट की जाएगी।

राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच मांगी जा सकती है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जा सकती है। आयु सीमा की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर सकते हैं।

राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर दिख रहे जेई लिंक एक्टिव होने के बाद क्लिक करना होगा। अब यहां पूछी गई डिटेल्स एंटर करें। साथ ही शुल्क का भुगतान करें। भरे गए आवेदन पत्र को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर सबमिट करें। इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

बता दें कि इसके अलावा, राज्य में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सब-इंस्पेक्टर टेलीकॉम के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए 28 नवंबर, 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस तारीख से अप्लाई कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article