27.1 C
Raipur
Sunday, December 8, 2024

सुबह की ये 6 आदतें बढ़ाती हैं Happy Hormones, दिनभर रहेंगे खुश और एनर्जेटिक

Must read

हैप्पी हार्मोन्स हमें खुश और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखते हैं। ऐसे में सुबह की कुछ खास आदतें इन हार्मोन्स को स्वाभाविक रूप से बढ़ा सकती हैं, जिससे आपका दिन एनर्जेटिक और पॉजिटिविटी से भरा रहता है। कुछ एक्टिविटीज से भी ये हार्मोन बढ़ते हैं, जिनके बारे में हम यहां बताने वाले हैं। आइए जानें सुबह की जाने वाली कुछ ऐसी एक्टिविटीज जो इन हार्मोन्स का स्तर बढ़ाने में मदद कर सकती हैं।

हैप्पी हार्मोन- हमारे शरीर में बनने वाले हैप्पी हार्मोन, जैसे सेरोटोनिन,डोपामाइन,ऑक्सिटोसिन और एंडोर्फिन, हमारे खुशी को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसमें सेरोटोनिन हार्मोन, आंत और दिमाग में बनता है, डोपामाइन हार्मोन दिमाग में, ऑक्सिटोसिन हार्मोन हाइपोथैलेमस में और एंडोर्फिन हार्मोन दिमाग व रीढ़ की हड्डी में बनता है। यह हार्मोन तनाव को कम करने, पॉजिटिव सोच बढ़ाने, जुड़ाव का एहसास दिलाने और दर्द से राहत देने का काम करते हैं।

सुबह सूरज की किरणें सेरोटोनिन हार्मोन को बढ़ाती हैं, जो मूड को सुधारने और तनाव को कम करने में मदद करता है। सूरज की रोशनी मेलाटोनिन को भी संतुलित करती है, जिससे आपकी नींद बेहतर होती है।रोज सुबह एक्सरसाइज करने से एंडोर्फिन हार्मोन बढ़ता है, जो दर्द और स्ट्रेस को कम करके खुशी का एहसास देता है। दौड़ना, डांस करना या स्ट्रेचिंग करने से डोपामाइन रिलीज होता है,जो आत्मविश्वास और मोटिवेशन को बढ़ाता है।

सुबह प्रोटीन, हेल्दी फैट, और फाइबर से भरपूर नाश्ता करने से सेरोटोनिन हार्मोन बढ़ता हैं और ओमेगा-3 फैटी एसिड डोपामाइन हैप्पी हार्मोन को संतुलित रखता है।सुबह पार्क या गार्डन में टहलना ऑक्सीटोसिन को बढ़ाता है, जो भावनात्मक जुड़ाव और शांति को बढ़ावा देता है और स्ट्रेस को दूर करता है।अपनी पसंदीदा म्यूजिक प्लेलिस्ट सुनने से डोपामाइन हार्मोन का लेवल बढ़ता है,जो मूड को बेहतर बनाता है और दिन की शुरुआत को खुशनुमा बनाता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article