Bigg Boss Season 18 सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 हर बार की तरह इस बार फैंस का पसंदीदा बना हुआ है। वीकेंड का वार के बाद नए सप्ताह में नॉमिनेशन की नई लिस्ट सामने आ गई है। जिसमें बिग बॉस के घर के कुछ बड़े नाम शामिल हैं जिनको जानकर यकीनन तौर पर आपको झटका लग सकता है।
- नॉमिनेशन में बिग बॉस 18 के ये कंटेस्टेंट्स
- इन सदस्यों के लिए बजी खतरे की घंटी
- सलमान खान ने नहीं होस्ट किया वीकेंड का वार
छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो में सलमान खान का बिग बॉस भी हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। बिग बॉस सीजन 18 को लेकर आए दिन खबरों का बाजार काफी गर्म रहता है। खासतौर पर वीकेंड का वार खत्म होता है और नॉमिनेशन की एक नई सूची सामने आ जाती है।
इस बार भी ऐसा ही हुआ है। लेकिन इस सप्ताह एक दो नहीं, बल्कि 7 सदस्यों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है, जिनमें कुछ पॉपुलर कंटेस्टेंट्स के नाम भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि बिग बॉस के घर के वो मेंबर्स कौन-कौन से हैं।
विवादित टीवी रियलिटी शो के आधार पर बिग बॉस 18 के बारे में खूब चर्चा होती है। इस बार बिग बॉस के घर में एक नया टास्क हुआ है, जिसके तहत विवियन डीसेन डाकिया बने हैं और बाकी सदस्यों का खास मैसेज सुनते नजर आते हैं। इस टास्क में उनको बाकी बिग बॉस 18 के सदस्य फोन कॉल के जरिए उस कंटेस्टेंट का नाम बताएंगे, जिनको वो इस बार नॉमिनेट करना चाहते थे।