25.1 C
Raipur
Friday, February 14, 2025

15 हजार रुपये से कम में खरीदने के लिए ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, मिलता है दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा

Must read

आज की तारीख में 15 हजार रुपये से भी कम में काफी अच्छे स्मार्टफोन्स मिल जाते हैं। चूंकि अब 5G नेटवर्क भी देश के ज्यादातर हिस्सों में उपलब्ध हो गए हैं। ऐसे में 5G फोन खरीदना ही सेफ रहेगा। ऐसे में अगर आप भी 15,000 रुपये से कम में एक 5G स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम यहां बेस्ट मॉडल्स की लिस्ट आपको बताने जा रहे हैं। आइए देखते हैं लिस्ट।

इस स्मार्टफोन 14,425 रुपये में अभी अमेजन से खरीदा जा सकता है। इस कीमत पर ग्राहकों को फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। ये स्मार्टफोन Dimensity 7300 5G प्रोसेसर, 6.67 AMOLED डिस्प्ले, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 50MP+2MP कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है।

अमेजन से इस स्मार्टफोन को अभी 14,800 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में ग्राहकों को फोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। ये स्मार्टफोन Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर, 50MP + 2MP रियर कैमरा, 20MP फ्रंट कैमरा, 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले और 5110mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Amazon की साइट से इस स्मार्टफोन को अभी 14,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत पर फोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ग्राहकों को मिलेगा। ये फोन 6.67-इंच HD+ (720 x 1,604 pixels) IPS LCD डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6,000mAh की बैटरी, 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Flipkart से अभी इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत पर ग्राहकों को फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ग्राहकों को मिलेगा। ये फोन Dimensity 7025 प्रोसेसर, 6.5-इंच फुल HD+ डिस्प्ले, 50MP (OIS) + 8MP रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा और 6000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन को अमेजन से अभी 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये कीमत फोन के 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए है। ये स्मार्टफोन 6.67-इंच FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 6300 प्रोसेसर, 64MP Sony प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article