27.1 C
Raipur
Sunday, September 14, 2025

शरद पूर्णिमा की खीर खाने के ये हैं चमत्कारी लाभ, आप भी जरूर रखें चांदनी रात में खीर…

Must read

Shardiya Purnima 2024: हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. सालभर में 12 पूर्णिमा तिथियां पड़ती हैं, इसमें शरद पूर्णिमा को विशेष महत्व है. पुराणों में वर्णित है कि शरद पूर्णिमा की रात भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के संग महारास रचाया था, इसलिए इसे रास पूर्णिमा भी कहते हैं. वहीं, शरद पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती हैं, इसलिए इसे कोजागर पूर्णिमा के नाम से भी लोग जानते हैं. शरद पूर्णिमा की रात में खुले आसमान के नीचे खीर रखी जाती हैं. इस खीर को खाने के लाभ के बारे में आज हम आपको बताएंगे.

Shardiya Purnima 2024 की खीर के 5 चमत्कारी लाभ

  • 1-खीर बनाकर उसका मां लक्ष्मी का भोग लगाएं. फिर उसे सपरिवार खाएं. इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
  • 2-शरद पूर्णिमा की खीर दूध, चीनी और चावल से बनती है. ये तीनों ही चंद्रमा से जुड़ी वस्तुएं हैं. यदि आप इस दिन खीर बनाकर दान कर दें तो आपकी कुंडली का चंद्र दोष दूर हो सकता है.
  • 3- शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणें औषधीय गुणों से पूर्ण होती हैं, बिल्कुल अमृत की तरह. ये किरणें जब खीर में पड़ती हैं तो वह खीर भी अमृत के गुणों वाली हो जाती है. इस अमृतुल्य खीर खाने से व्यक्ति सेहतमंद होता है और मान्यता यह भी है कि त्वचा की चमक बढ़ती है. मन और शरीर दोनों ही शीतल होते हैं. य​ह कई रोगों में लाभदायक भी है.
  • 4-य​दि आप शरद पूर्णिमा पर चांदी के बर्तन में खीर को आसमान के नीचे चांदनी में रखते हैं और अमृतवर्षा के बाद जब इसका सेवन करते हैं तो इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ती है.
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article