21.1 C
Raipur
Saturday, December 7, 2024

ये संकेत बताते हैं आपको दफ्तर में म‍िलने वाला है Promotion, कुछ गलति‍यों से बि‍गड़ सकती है बात

Must read

अपनी लाइफ में हर कोई आगे बढ़ना चाहता है। आज के समय में ज्यादातर लोग वर्किंग हैं। हम अध‍िकांश समय ऑफि‍स में ही ब‍िताते हैं। ऐसे में हमें उम्‍मीद होती है क‍ि हमें प्रमाेशन जरूर म‍िले। दरअसल प्रमाेशन पाने के ल‍िए आप में कई खूब‍ियों को देखा जाता है। आपका व्‍यवहार, काम, आना जाने का समय सब कुछ नोट क‍िया जाता है।

प्रमोशन म‍िलने से पहले कुछ संकेत जरूर म‍िलते हैं ज‍िससे पहचाना जा सकता है क‍ि आप पर ज‍िम्‍मेदार‍ियां और बढ़ सकती हैं। मतलब आप प्रमोट होने वाले हैं। हम आपको उन संकेतों के बारे में व‍िस्‍तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-जब भी आपके सीन‍ियर्स या बॉस आपकी सलाह‍ लें तो समझ जाइए क‍ि आपको प्रमोशन मि‍लने वाला है। ऐसा होने पर ऑफि‍स में आपकी राय और विचारों को महत्व दिया जाने लगता है। ये अच्‍छा संकेत माना जाता है।

अगर ऑफि‍स में आपके काम का दायरा बढ़ा द‍िया जाए या जरूरी काम आपको द‍िया जाने लगे तो ये प्रमोशन म‍िलने का संकेत हो सकता है। ये द‍िखाता है क‍ि आपके बॉस आप पर भरोसा कर रहे हैं।अगर आपके सीन‍ियर्स आपके काम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो यह आपके काम को पहचान मिलने का सबूत है। आपके काम को देखा जा रहा है। यही वजह है क‍ि आपको नई ज‍िम्‍मेदार‍ियां सौंपने की योजना बनाई जा रही है।

अगर कंपनी आपको ऑफ‍िस के अलावा कहीं बाहर ट्रेनिंग प्रोग्राम्स में भेज रही है तो ये भी अच्‍छे संकेत हो सकते हैं। अगर कंपनी आपके काम से खुश है, आपके स्किल्स को निखारने पर काम कर रही है तो इससे आपको प्रमोशन म‍िलना तो तय है।जब आपका काम सीधे कंपनी की ग्रोथ और मुनाफे से जुड़ा हो तो यह प्रमोशन म‍िलने का सबसे बड़ा संकेत हो सकता है। अगर ऐसा हो रहा है तो इसका मतलब है कि कंपनी आपकी क्षमता को पहचान रही है।

अगर आपको अप्रेजल मीटिंग्स में बुलाया जा रहा है या सैलरी को लेकर बातचीत हो रही है तो यह प्रमोशन का शुरुआती संकेत हो सकता है। आप इन संकेताें को पहचान कर अपने काम काे और बेहतर कर सकते हैं।

  • पीठ पीछे न करें कि‍सी की बुराई
  • बॉस के आगे-पीछे घूमने से बचें
  • ऑफिस पॉलिटिक्‍स से बनाएं दूरी
  • जॉब के प्रति बुरी भावना न रखें
  • दूसरों से तुलना न करें
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article