21.1 C
Raipur
Saturday, December 7, 2024

औषधीय गुणों का भंडार है लकड़ी जैसा दिखने वाला ये गरम मसाला दिल-ओ-दिमाग दोनों को बनाता है दुरुस्त

Must read

भारतीय रसोई में रखे मसाले सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने में ही मदद नहीं करते बल्कि आपकी सेहत को दुरुस्त बनाने का भी काम करते हैं। दालचीनी जिसे Cinnamon के नाम से भी जाना जाता है इन्हीं में से एक है। लकड़ी जैसे दिखने वाला ये मसाला औषधीय गुणों का भंडार है। जानते हैं इसके कुछ हैरान करने वाले फायदे।

  1. दालचीनी भारतीय व्यंजनों में बड़ी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है।
  2. यह एक गरम मसाला है, जो अपनी खास सुगंध और स्वाद के लिए मशहूर है।
  3. हालांकि, खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही यह सेहत को भी फायदा पहुंचाता है।

शायद ही कोई ऐसा हो, जिसने दालचीनी का नाम न सुना हो। आमतौर पर इसका इस्तेमाल गरम मसाले के तौर पर किया जाता है और इसकी खास सुगंध और स्वाद की वजह से इसे कई व्यंजनों में इस्तेमाल भी किया जाता है। हालांकि, यह सिर्फ एक मसाला नहीं, बल्कि आयुर्वेद की जाने वाली जड़ी बूटी भी है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर दालचीनी में कैल्शियम,फाइबर,मैग्नीशियम,विटामिन ए,बी6,सी और के जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।

साथ ही इसमें औषधीय गुणों से भरपूर सिनामाल्डिहाइड नामक पोषक तत्व भी पाया जाता है,जो सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित होता है। ये पाचन में सुधार जैसे अनेक तरह के स्वास्थ्य लाभ पहुंचाता है। हालांकि, बावजूद इसके कई लोग इससे होने वाले फायदों से अनजान हैं। ऐसे आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे दालचीनी को अपनी डेली डाइट के हैरान करने वाले कुछ फायदों के बारे में-

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article