भागलपुर।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भागलपुर में सभा को संबोधित किया। उन्होंने लालू और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा- ‘ये जो जंगलराज वाले हैं, इनको हमारी धरोहर, आस्था से नफरत है। हमारे देश में आस्था का महाकुंभ चल रहा है। पूरे यूरोप की जितनी आबादी है उससे भी ज्यादा लोग वहां डुबकी लगा चुके हैं, लेकिन ये जगंलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं। राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ‘
उन्होंने मैथिली में लोगों को प्रणाम किया। उन्होंने नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पहले किसान संकट से घिरा रहता था। जो पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो परिस्थितियों को नहीं बदल सकते।
‘NDA सरकार ने इस स्थिति को बदला है। बीते सालों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए हैं। पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी। आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है।’
‘हमने कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी। अगर NDA सरकार ना होती तो क्या होता? अगर NDA सरकार ना होती तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती। NDA सरकार ना होती आज किसानों को यूरिया की एक बोरी 3 हजार की मिल रही होती।’