शेयर बाजार में आज टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई। टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट Tata Motors Commercial Vehicles (TMCV) ने आज स्टॉक मार्केट में शानदार डेब्यू किया। कंपनी के शेयर अनुमान से करीब 28% प्रीमियम पर लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, TMCV के मजबूत फंडामेंटल्स और ऑटो सेक्टर में बढ़ती डिमांड के चलते निवेशकों ने इस लिस्टिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 28% ऊंचे स्तर पर खुलने के बाद शुरुआती ट्रेडिंग में ही तेजी से ऊपर चढ़े।
विश्लेषकों का कहना है कि EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) और हाई-परफॉर्मेंस ट्रक सेगमेंट में कंपनी की पकड़ मजबूत है। साथ ही, हाल के वर्षों में कमर्शियल व्हीकल सेक्टर में रिकवरी के संकेत भी इस सफलता की बड़ी वजह माने जा रहे हैं। टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने कमर्शियल व्हीकल डिवीजन को अलग कर स्वतंत्र इकाई के रूप में सूचीबद्ध किया था। यह कदम कंपनी के वैल्यू अनलॉकिंग प्लान का हिस्सा माना जा रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है, TMCV का प्रदर्शन आने वाले समय में ऑटो सेक्टर के मूड को भी प्रभावित कर सकता है। निवेशकों के लिए यह लिस्टिंग फिलहाल एक ‘विनिंग ट्रेड’ साबित हुई है।








