23.1 C
Raipur
Monday, January 19, 2026

Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों तक 6 पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, देखें पूरी लिस्ट

Must read

Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में ब्रिज मरम्मत के चलते 2 दिन तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ की छह पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इन ट्रेनों के कैंसिल होने से स्थानीय यात्रियों को कुछ दिनों के लिए परेशानी हो सकती है.

2 दिनों तक ट्रेनें रहेंगी कैंसिल?

बिलासपुर रेल मंडल द्वारा किए गए ब्लॉक के कारण 17 और 18 जनवरी 2026 को बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर और बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. इन महत्वपूर्ण ट्रेनों के कैंसिल होने से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों, विशेषकर नौकरीपेशा और छात्रों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सफर करने से पहले यात्री भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेनों की वर्तमान स्थिति की जांच कर सकते हैं.

ट्रैफिक क्यों ब्लॉक किया जा रहा है?

बिलासपुर रेल मंडल के कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशनों के मध्य आवश्यक रखरखाव कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस मेंटेनेंस वर्क के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के इस खंड से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों की सेवाओं के परिचालन में बदलाव किया गया है.

कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी ?

  • ट्रेन नंबर 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 17 और 18 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर 17 और 18 जनवरी को नहीं चलेगी.
  • वहीं ट्रेन नंबर 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 18 और 19 जनवरी को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर 17 और 18 जनवरी को नहीं चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 68731 कोरबा-बिलासपुर मेंमू पैसेंजर ट्रेन 17 और 18 जनवरी को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर 17 और 18 जनवरी को रद्द रहेगी.
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article