मंडी। हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर क्षेत्र में रविवार सुबह लगभग सवा नौ बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अचानक आए इन झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र सुंदरनगर के निकट जैदेवी के पास स्थित था। हालांकि भूकंप की तीव्रता फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि झटके स्पष्ट रूप से महसूस किए गए।
लोग चीखते-चिल्लाते बाहर निकले
भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हुए, कई लोग चीखते-चिल्लाते घरों से बाहर आ गए। खासकर बहुमंजिला इमारतों और बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। कुछ लोगों ने बताया कि खिड़कियों और दरवाजों में कंपन भी महसूस हुआ।