34 C
Raipur
Monday, April 21, 2025

Tulsi Plant: किस बात की ओर इशारा करता है तुलसी का सूखना, बिल्कुल भी न करें नजरअंजाद

Must read

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, रोजाना विधिवत रूप से तुलसी जी की पूजा-अर्चना करने से साधक व उसके परिवार पर तुसली जी के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। ऐसे में अगर आपके घर का तुलसी का पौधा अचानक से सूख गया है, तो इसके बुरे परिणामों से बचने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं।

मिलते हैं ये संकेत

सर्दियों में तुलसी का सूख जाना एक आम बात है, लेकिन वहीं अगर तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाता है, तो यह इस बात की ओर इशारा करता है, कि आपको कोई हानि झेलनी पड़ सकती है। इसका एक कारण घर में नकारात्मकता का प्रवाह बढ़ना हो सकता है। साथ ही इससे घर में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनने लगती है।

तुलसी से मिलने वाले शुभ संकेत

घर में हरा-भरा तुलसी का पौधा होता तो एक शुभ संकेत है ही, इसी के साथ घर में अपने आप तुलसी का पौधा उग जाना भी एक शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ यह माना जाता है कि जल्द ही व्यक्ति के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। साथ ही साधक को मां लक्ष्मी के साथ-साथ विष्णु जी की भी कृपा मिलने वाली है।

तुलसी के सूखने पर क्या करें

तुलसी के पौधे के सूख जाने के बाद उसे तुरंत गमले से हटा देना चाहिए, वरना इससे नकारात्मकता का वास बढ़ने लगता है। इसके बाद आप गमले में नया तुलसी का पौधा लगा दें। पौधे को उखाड़ते समय इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी को जड़ सहित निकालें और क्षमायाचना करते हुए किसी पवित्र नदी, तालाब में विसर्जित करें।

कर सकते हैं ये उपाय

अगर आपके घर में सूखा हुआ तुलसी का पौधा है, तो इसकी जड़ को निकाल लें और इसे धोकर साफ कर लें। इसके बाद इस जड़ को किसी लाल या फिर पीले रंग के कपड़े में बांध दें और घर के प्रवेश द्वार पर टांग दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है और मां लक्ष्मी की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article