42.4 C
Raipur
Saturday, April 19, 2025

TV Actress Separation : मशहूर टीवी एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर और एक्टर रवीश देशाई ने शादी के 9 साल बाद लिया अलग होने का फैसला

Must read

TV Actress Separation : टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में प्राची का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मुग्धा चाफेकर और उनके पति, अभिनेता रवीश देशाई ने शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी रवीश देशाई ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी।

TV Actress Separation : मशहूर टीवी एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर और एक्टर

TV Actress Separation
TV Actress Separation

रवीश देशाई ने इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट करते हुए लिखा –


“काफी सोच-विचार और आपसी सहमति के बाद, मुग्धा और मैंने पति-पत्नी के रूप में अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। अब इस बात को एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है। हमने साथ में एक खूबसूरत सफर तय किया, जिसमें प्यार, दोस्ती और सम्मान शामिल रहा। यह जीवनभर हमारे साथ रहेगा। हम अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे हमें वह गोपनीयता दें जिसकी इस समय हमें आवश्यकता है। कृपया किसी भी झूठी कहानियों या अफवाहों पर विश्वास न करें। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।”

गौरतलब है कि बीते लंबे समय से दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ कोई तस्वीर साझा नहीं की थी, जिससे फैंस के बीच उनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अब दोनों ने सामने आकर इस पर सफाई दी है और एक-दूसरे के फैसले का सम्मान बनाए रखने की अपील की है।

टीवी इंडस्ट्री में यह जोड़ी काफी पसंद की जाती थी और उनके अलगाव की खबर ने फैंस को भावुक कर दिया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article