24.6 C
Raipur
Wednesday, March 19, 2025

Ola के स्‍कूटर और बाइक्‍स की बैंड बजाने Ultraviolette कर रही तैयारी, पांच मार्च को करेगी बड़ी घोषणा

Must read

भारतीय बाजार में सामान्‍य Electric Vehicles के साथ ही परफॉर्मेंस सेगमेंट में भी बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। देश की स्‍टार्टअप Ultraviolette की ओर से भी जल्‍द ही कई नए उत्‍पादों को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से किस तरह के उत्‍पादों को लाया जा सकता है। कब तक इनकी घोषणा की जा सकती है। इससे किन कंपनियों को कड़ी चुनौती मिल सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Ultraviolette Announces New Electric Vehicles to Challenge Ola

स्‍टार्टअप Ultraviolette की ओर से जल्‍द ही नए वाहनों को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि वह दो पहिया सेगमेंट में कई नए वाहनों को लाएगी। जिससे कई कंपनियों को चुनौती मिलेगी।

Major Electric Vehicle Launch Set for March Announcement

कंपनी की ओर से पांच मार्च 2025 को भविष्‍य में लाए जाने वाले वाहनों को लेकर जानकारी दी जाएगी। लेकिन सभी वाहनों को एक साथ नहीं जाएगा, बल्कि इनको अलग अलग फेज़ में कंपनी की ओर से पेश और लॉन्‍च किया जाएगा।

किस तरह के वाहनों को लाया जाएगा

फिलहाल कंपनी की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई कि वह किस सेगमेंट में किस तरह के दो पहिया वाहनों को ला सकती है। लेकिन अल्‍ट्रावायलेट की ओर से जारी की गई फोटो में छह वाहनों को दिखाया गया है। इनमें से पांच बाइक्‍स और एक को स्‍कूटर सेगमेंट में लाया जा सकता है।

क्‍या होंगी खासियत

अल्‍ट्रावायलेट की ओर से कई सेगमेंट में इन वाहनों को लाया जाएगा। जिनमें बजट सेगमेंट से लेकर लग्‍जरी सेगमेंट तक के वाहन शामिल होंगे। इनमें F77 जैसे फीचर्स और तकनीक को दिया जा सकता है। साथ ही कई नए फीचर्स के साथ इनको ऑफर किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article