14.1 C
Raipur
Wednesday, January 15, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा

Must read

रायपुर. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह आज तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर राज्य पहुंचेंगे। वे 14, 15 और 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे और राज्य की विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों में भाग लेंगे।

श्री अमित शाह का यह दौरा विशेष महत्व रखता है, क्योंकि वे पहले दिन यानी 14 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 15 दिसंबर को वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के जरिए वे खेलों में बढ़ती सहभागिता और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार की पहल की सराहना करेंगे।

16 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। वे शहीदों के परिवारों को सम्मानित करेंगे और उनके साथ रात्रि भोज करेंगे, इस दौरान शहीदों की बहादुरी को याद किया जाएगा और उनके परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article