23.5 C
Raipur
Tuesday, July 8, 2025

UP News: बच्चों ने AI त‍कनीक से महिला शिक्षक के बनाए आपत्तिजनक फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल

Must read

यूपी के मुरादाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक स्कूल के कक्षा 9 के छात्रों ने अपनी महिला शिक्षक के आपत्तिजनक फोटो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्रों ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) तकनीक का इस्तेमाल करके ये फोटो बनाए। इस मामले में अब तक तीन छात्रों के नाम सामने आए हैं। महिला शिक्षक ने थाना सिविल लाइंस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

  1. शिक्षक ने दर्ज कराई प्राथमिकी, स्कूल के तीन बच्चे शामिल
  2. स्कूल प्रबंधन को बच्चों को आने से रोका, पुलिस कर रही जांच

 शहर के एक स्कूल के कक्षा नौ के छात्रों ने महिला शिक्षक के आपत्तिजनक फोटो एआइ (आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस) के माध्यम से तैयार कर लिए। इन्हें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पहले दो बच्चों के नाम सामने आए थे। अब एक और बच्चा इसमें लिप्त मिला है। महिला शिक्षक ने थाना सिविल लाइंस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के आने पर रोक लगा दी है।

महिला शिक्षक ने प्राथमिकी में कहा है कि यह बताने में अत्यंत पीड़ा हो रही है कि मेरे विद्यालय की कक्षा नौ के कुछ छात्रों ने सभी मर्यादाओं को लांघते हुए, एक शिक्षक की गरिमा को भंग करते हुए बहुत ही घिनौनी करतूत की है। मुझे दो छात्रों के बारे में पता चला जिन्होंने मेरी फोटो को एआइ के माध्यम से अश्लील बनाकर छात्रों के अलग-अलग समूहों में भेजा गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article