31.1 C
Raipur
Friday, May 16, 2025

Upcoming MPVs: इस साल लॉन्‍च होंगी तीन MPVs, ICE के साथ EV सेगमेंट में भी आएगी एक गाड़ी, जानें कब तक आएंगी भारत

Must read

देश में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक वाहन निर्माताओं की ओर से उत्‍पादों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। लेकिन MPV सेगमेंट को भी काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में Maruti से लेकर Toyota तक अपनी कारों को ऑफर करती हैं। इस साल MPV सेगमेंट में कौन सी कंपनी की ओर से किस गाड़ी को लाने की तैयारी की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च होंगी तीन MPVs

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजार में एसयूवी के अलावा इस साल कई नई MPVs को लाने की तैयारी की जा रही है। जिनमें से तीन ऐसी एमपीवी शामिल हैं जिनको काफी पसंंद किया जाता है। खास बात यह है कि इनमें से एक एमपीवी को बजट, दूसरी को लग्‍जरी और तीसरी एमपीवी को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लाया जाएगा।

MG M9 होगी लॉन्‍च

ब्रिटिश वाहन निर्माता MG की ओर से भी इलेक्‍ट्रिक एमपीवी के तौर पर M9 को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से इस एमपीवी को पहली बार जनवरी 2025 में Bhaat Mobility के तहत आयोजित किए गए Auto Expo 2025 में शोकेस किया गया था। सिंगल चार्ज में इसे 500 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक एमपीवी को अगले दो से तीन महीने के दौरान औपचारिक तौर पर भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।

Kia लाएगी Carens Facelift

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से बजट एमपीवी के तौर पर कैरेंस को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस एसयूवी के फेसिलफ्ट को लाने की तैयारी कर रही है। मौजूदा एमपीवी के मुकाबले फेसलिफ्ट में कॉस्‍मैटिक बदलावों को किया जा सकता है। इंजन में किसी भी तरह के बदलाव की उम्‍मीद काफी कम है। Kia Carens Facelift को साल के मध्‍य तक पेश किया जा सकता है।

Toyota Vellfire Facelift

जापानी वाहन निर्माता टोयोटा भी लग्‍जरी एमपीवी सेगमेंट में वेलफायर को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाती है। जानकारी के मुताबिक इस एमपीवी के भी फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। मिड लाइफ अपडेट के तौर पर इसमें कई कॉस्‍मैटिक बदलाव किए जा सकते हैं। साथ ही कई नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है। उम्‍मीद की जा रही है कि इसे साल के आखिर या 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article