श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान गर्भगृह में एक महिला श्रद्धालु के गिरने की घटना के बाद पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने बड़ी कार्रवाई की है। डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने एक दारोगा एक पुरुष सिपाही और तीन महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। गैर जनपदों के तीन दारोगाओं के निलंबन की संस्तुति उनके पुलिस प्रमुखों को भेजी गई है।
- सुरक्षा में तैनात दूसरे जिलों के तीन दारोगाओं के निलंबन की भेजी रिपोर्ट
- गर्भगृह में महिला के गिरने की घटना की जांच के बाद लिया सख्त निर्णय
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सात अक्टूबर को सप्तर्षि आरती के बाद गर्भगृह में महिला श्रद्धालु के गिरने की घटना को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के एक दारोगा, एक पुरुष सिपाही और तीन महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
मंदिर सुरक्षा में लगे गैर जनपदों के तीन दारोगाओं के निलंबन की संस्तुति उनके पुलिस प्रमुखों को भेजी है। एसपी सुरक्षा ने यह कार्रवाई घटना की एसीपी सुरक्षा अमित श्रीवास्तव से जांच कराने के बाद की है।