तिजोरी हम सबके घर का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. और सभी यही चाहते हैं कि उनकी तिजोरी हमेशा भर रहे. तिजोरी में वैसे तो हम अपने कीमती सामान ही रखते हैं पर वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी में कुछ ऐसी चीजें हैं जिनको रखना बहुत शुभ होता है. और उन्हीं में से एक है तुलसी की मंजरी. तुलसी मंजरी को तिजोरी में रखना बहुत शुभ होता है, और इसके बहुत फायदे भी हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी में मंजरी रखने से घर में चलने वाले क्लेश दूर होते हैं, और घर में शांति का माहौल बना रहता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की तिजोरी में मंजरी रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होता है, और नकारात्मकता दूर होती है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का संबंध माँ लक्ष्मी से है.तिजोरी में मंजरी रखने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी में मंजरी रखने से धन की कमी नहीं होती और आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहती है