घर में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए लोग वास्तु शास्त्र का सहारा ले रहे हैं. लोग वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर डिजाइन करवा रहे हैं. ऑफिस बनवा रहे हैं. यहां तक की बैठक व्यवस्था भी वास्तु के हिसाब से ही कर रहे हैं. जहां तक सवाल वास्तु शास्त्र का है तो यह 5 तत्व पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश के सिद्धांत पर आधारित है. इसमें दिशाओं को विशेष महत्व होता है. वास्तु शास्त्र में फुटवियर को रखने की दिशा का भी उल्लेख है. यह स्वच्छता के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. अगर, वास्तु शास्त्र पर भरोसा करें तो, जूते-चप्पल दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही रखना शुभ होता है.
यह दिशा नकारात्मक ऊर्जा को नियंत्रित करने और सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखने में सहायक होती है. हमारे शास्त्रों में भी फुटवेयर को घर के मेन गेट पर ही रखने का विधान है, ताकि घर के अंदर गंदगी या बैक्टीरिया न जाने पाएं.
फुटवेयर को हमेशा व्यवस्थित रखना चाहिए. बाजार में लोहे के, कपड़े के और लकड़ी के बने बनाए रैक भी मिलते हैं इनमें फुटवेयर रखे जा सकते हैं. व्यवस्थित रखने से जगह साफ-सुथरी व सुंदर दिखती है. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संतुलन भी बना रहता है. वास्तुशास्त्र को अगर आप मानते हैं तो यह महत्वपूर्ण है, अगर नहीं मानते तो कोई बात नहीं. अगर, मानते हैं तो इससे सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है. इससे मानसिक और शारीरिक संतुलन भी बना रहता है. जीवन में समृद्धि और सफलता मिलती है.