डिविडेंड कमाई का शानदार मौका आने वाला है। दरअसल, मार्केट के डिविडेंड किंग के नाम से जानने वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड साल का चौथा डिविडेंड देने वाली है। अगर कंपनी की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक साल में कंपनी ने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी ने लाभांश के लिए रिकॉर्ड डेट की जानकारी दे दी है।
कंपनी के बोर्ड मीटिंग 16 दिसंबर 2024 (सोमवार) को होगी। इस बैठक में लाभांश के साथ कई और चीजों पर फैसला ले सकती हैं। अगर बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो ज्लद ही निवेशक को डिविडेंड मिल जाएगा।सोमवार को वेदांता के शेयर में फोकस में रहेंगे।
एक्सपर्ट के अनुसार सोमवार को कंपनी के शेयर में तेजी आ सकती है। अगर डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर 2024 होगा। जी हां, कंपनी ने 24 दिसंबर रिकॉर्ड डेट तय किया है। रिकॉर्ड डेट के अनुसार जिन शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट में 24 दिसंबर 2024 तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा।
वेदांता के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वेदांता का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 1.93 लाख करोड़ रुपये है। मार्केट एक्सपर्ट ने वेदांता शेयर प्राइस का टारगेट ‘600 रुपये प्रति शेयर’ और ‘रेटिंग’ खरीद किया है।