26.3 C
Raipur
Sunday, March 23, 2025

खरीदनी है MG की M9 और Cyberster Car, दिल्‍ली से चंडीगढ़ तक इन 13 शहरों में सबसे पहले शुरू होगी डिलीवरी

Must read

भारतीय बाजार में कम बजट वाली कारों के साथ ही महंगी और प्रीमियम कारों को भी काफी पसंद किया जाता है। जिसे देखते हुए ब्रिटिश निर्माता MG मोटर्स कई नई प्रीमियम कारों को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से इन कारों को सबसे पहले किन शहरों में उपलब्‍ध करवाया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

MG Select पर मिलेंगी प्रीमियम कारें

ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से जल्‍द ही प्रीमियम कारों को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से इन कारों के लिए खास तौर पर नए शोरूम के तौर पर MG Select को शुरू किया जा रहा है। इन शोरूम के जरिए ही कंपनी अपनी महंगी और प्रीमियम कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाएगी।

किन शहरों में सबसे पहले होंगी उपलब्‍ध

कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि वह पहले चरण में देश के 13 शहरों में 14 MG Select के शोरूम शुरू करने जा रही है। इन शोरूम्‍स से ही प्रीमियम कारों को ऑफर किया जाएगा। जिन शहरों में इन कारों को सबसे पहले उपलब्‍ध करवाया जाएगा उनमें Delhi, Gurugram, Chandigarh, Mumbai, Thane, Pune, Surat, Ahmedabad, Bengaluru, Hyderabad, Chennai, Kolkata, Kochi जैसे शहर शामिल हैं।

किन कारों को किया जाएगा ऑफर

MG मोटर्स की ओर से फिलहाल सामान्‍य एमजी शोरूम्‍स के जरिए ही कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। लेकिन जल्‍द ही कंंपनी की ओर से प्रीमियम कारों को लाने की तैयारी की जा रही है। इनमें Luxury Electric MPV के तौर पर MG M9 और दुनिया की सबसे तेज रोडस्‍टर कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली MG Cyberster शामिल है। इनके अलावा भी भविष्‍य में कई प्रीमियम कारों को भारतीय बाजार में लाया जाएगा।

Auto Expo 2025 में हो चुकी हैं शोकेस

एमजी की ओर से जनवरी 2025 में Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित किए गए Auto Expo 2025 में Cyberster और M9 दोनों ही कारों को शोकेस किया जा चुका है।

कब तक हो सकती हैं लॉन्‍च

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी यह जानकारी नहीं दी है कि Cyberster और M9 को कब तक लॉन्‍च किया जाएगा। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि March से June 2025 के बीच इन दोनों ही कारों को भारत में औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article