पिछले कुछ दिनों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सिर्फ तीन में रिलायंस के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आ गई है। इसका नकारात्मक असर पूरे भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा है। आइए जानते हैं कि अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट क्यों आ रही है और कब तक इसमें तेजी आने के आसार हैं।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज वैल्यूएशन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी है।
- रिलायंस के कारोबार का बड़ा हिस्सा ऑयल टु केमिकल्स (O2C) का है।
- गुरुवार को रिलायंस 3.95 फीसदी गिरकर 2,813.95 रुपये पर बंद हुआ
पिछले तीन दिनों से भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी है। इसकी चपेट में आने से हेवीवेट लार्ज कैप स्टॉक भी नहीं बच सके। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में भी पिछले तीन दिनों के दौरान तकरीबन 7.6 फीसदी की गिरावट आई है। गुरुवार को यह 3.95 फीसदी की गिरावट के साथ 2,813.95 रुपये पर बंद हुआ। यह अपने ऑल-टाइम हाई से 12 फीसदी से अधिक नीचे आ गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारोबार का बड़ा हिस्सा ऑयल टु केमिकल्स (O2C) का है। फिलहाल, मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव के चलते तेल की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इसका असर रिलायंस के शेयरों पर भी पड़ रहा है।