देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। भारत के साथ ही मारुति सुजुकी ब्रॉन्ड के तहत कई देशों में वाहनों का निर्यात भी करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti Suzuki Swift के नए Sport वर्जन को लाने की तैयारी की जा रही है। इसमें किस तरह के बदलावों के साथ लाया जा सकता है। क्या, इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
नई Swift Sport की तैयारी शुरू हुई
रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी की ओर से हैचबैक सेगमेंट में लाई जाने वाली Maruti Suzuki Swift के नए Sport वर्जन पर काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि कंंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में कंपनी ने ZC33S का फाइनल एडिशन पेश किया है, जिसकी बिक्री नवंबर 2025 तक हो सकती है।
क्या होगा बदलाव
हैचबैक कार के डिजाइन से लेकर इंजन तक में बदलाव किए जा सकते हैं। Swift Sport को सामान्य स्विफ्ट के मुकाबले पहले ही ज्यादा फीचर्स और स्टाइल के साथ लाया जाता है।
मिल सकता है नया इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक Swift Sport की नई जेनरेशन में कंपनी की ओर से माइल्ड हाइब्रिड इंजन को दिया जा सकता है। फिलहाल इसमें 1.4 लीटर की क्षमता का बूस्टर जेट इंजन दिया जाता है। माइल्ड हाइब्रिड इंजन से स्विफ्ट स्पोर्ट को ज्यादा पावर के साथ ही बेहतर माइलेज भी मिलेगी।
कितनी लंबी-चौड़ी होगी गाड़ी
जानकारी के मुताबिक नई सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट की लंबाई 3990 एमएम होगी। इसकी चौड़ाई 1750 एमएम, ऊंचाई 1500 एमएम, व्हीलबेस 2450 एमएम होगा। इसके साथ ही नई सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट का कर्ब वेट भी 960 किलोग्राम तक हो सकता है, जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले हल्का होगा। जिससे गाड़ी का पावर टू वेट रेशो और बेहतर हो सकता है।
भारत में हो सकती है पेश?
कंपनी की ओर से इसे भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया जाएगा। लेकिन सुजुकी की ओर से इसे 2026 तक कई देशों में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के समय इसकी संभावित कीमत 13.56 लाख रुपये से 14.74 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।