एमजी इंडिया ने हाल ही में MG Astor के 2025 मॉडल को अपडेट किया है और इसके कुछ वेरिएंट की कीमतों में 38,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। वहीं, इसका पैनोरमिक सनरूफ वाला वेरिएंट पहले से ज्यादा किफायती भी हो गया है। वहीं, अब कंपनी ने इसके 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को भारत में बंद कर दिया है। आइए जानते हैं कि इसका 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन किन फीचर्स के साथ आती थी और इसके बाकी मॉडल में क्या नए अपडेट मिले हैं।
कैसी थी 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन
MG Astor का 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाला ऑप्शन 140 PS की पावर और 220 Nm का टॉर्क जनरेट करता था। यह इंजन टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता था, जिसे अब भारत में बंद कर दिया गया है।
क्या मिला है नया अपडेट
MG Astor अब केवल 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 110 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 8-स्टेप CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। इसके एंट्री-लेवल शाइन वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और छह-स्पीकर साउंड सिस्टम को शामिल किया गया है। इसके साथ ही सेलेक्ट वैरिएंट में छह एयरबैग और प्रीमियम आइवरी लेदरेट सीटें दी गई है। इसके अलावा, i-SMART 2.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस पहले से और भी ज्यादा बेहतर मिलेगी।
MG Astor के अन्य फीचर्स
- 2025 MG Astor में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-तरफा एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो AC जैसी बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं।
- इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हीटेड आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM), ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट सहित लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।
2025 MG Astor की कीमत
2025 MG Astor भारत में 10 लाख रुपये से 17.56 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में पेश की जाती है। इसका मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Kia Seltos, Toyota Harrier, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी से देखने के लिए मिलता है।