आजकल महिलाएं अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स में कई तरह के हानिकारक केमिकल होते हैं? जी हां, यह केमिकल हमारे शरीर में जमा होकर कई गंभीर बीमारियां पैदा कर सकते हैं। साथ ही ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ करके तैयार किए जाते हैं। प्लास्टिक, हैवी मेटल, पेट्रोकेमिकल, कोल तार डाई, पैराबेन, पेस्टीसाइड, एनिमल एक्सप्लॉयटेशन जैसे कई नॉन इको फ्रेंडली चीजों का इस्तेमाल कर के गलत तरीके से ब्यूटी प्रोडक्ट्स तैयार किए जाते हैं जो सेहत के साथ पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक होते हैं।
इसके अलावा, ब्यूटी प्रोडक्ट को बनाने से लेकर इसकी पैकेजिंग में ढेर सारे प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल किया जाता है। इससे नेचर को कई रूप में नुकसान पहुंचता है। ऐसे में, जागरूक होकर अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को चुनें ताकि पर्यावरण संरक्षण में आप अपना योगदान दे सकें। तो आइए, इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे इको फ्रेंडली ब्यूटी हैक्स के बारे में बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी सेहत के साथ-साथ पर्यावरण का भी ख्याल रख सकते हैं।
- ऐसे प्रोडक्ट्स को चुनें जिसकी सस्टेनेबल पैकेजिंग हुई हो और जिसमें नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल हुआ हो। ध्यान रहे कि जिसके ऊपर रिसाइकल्ड या रिसाइक्लेबल लिखा हुआ हो ऐसे प्रोडक्ट्स का चुनाव करना बेहतर ऑप्शन है।
- रियूजेबल आई पैच का इस्तेमाल करें। ये नेचर के साथ बैंक बैलेंस भी बचाता है।
- मेकअप वाइप्स की जगह क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल करें। इससे गैरजरूरी टिश्यू वेस्ट नहीं होगा जो कि पेड़ों के कटने से बनता है।
- रिफिलेबल प्रोडक्ट्स चुनें जिसे दोबारा से आप भर सकें और इस तरह पैकेजिंग वेस्ट से बचा जा सकता है।
- सर्टिफिकेशन देख कर प्रोडक्ट्स का चुनाव करें। USDA ऑर्गेनिक या ecocert से सर्टिफाइड होने पर एथिकल और पर्यावरण बचाव के स्टैंडर्ड पर आधारित प्रोडक्ट्स की पुष्टि होती है।
- ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जो कि मल्टी टास्क करते हों। जैसे अच्छे क्वालिटी के फेस एक्सफोलिएटर से होंठो को भी एक्सफोलिएट कर लें, या फिर लिप ग्लॉस को ब्लश की तरह इस्तेमाल कर लें।
- ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते समय रियूजेबल शॉपिंग बैग का इस्तेमाल करें।
- कम पैकेजिंग वाले या फिर रिसाइकल सामान लें। कई लेयर की पैकेजिंग वाले सामान संसाधनों का गलत इस्तेमाल करते हैं। इसलिए ब्यूटी शॉपिंग करते समय सोच समझ कर फैसला लें।