Zomato Gold Membership: ई-कॉमर्स कंपनी जोमैटो महज 30 रुपये में जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप दे रही है. कंपनी से यह मेंबरशिप लेने के बाद ग्राहकों को 6 महीने तक फ्री डिलीवरी मिलेगी.जानकारी के मुताबिक, अगर आप यह मेंबरशिप लेने पर अपने घर या ऑफिस से 7 किलोमीटर के दायरे में डिलीवरी का ऑर्डर देते हैं तो आपको 200 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी मिलेगी.
आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं रेस्टोरेंट पर मिलेगा जो जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय का इस्तेमाल करते हैं. जानकारी के मुताबिक, यह जोमैटो की 3+3 यानी छह महीने की मेंबरशिप है. इस जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप में फ्री डिलीवरी के साथ दूसरे ऑफर भी दिए जाएंगे.
कंपनी की ओर से नए ग्राहकों को यह गोल्ड मेंबरशिप 30 रुपये और पुराने ग्राहकों को 20 रुपये में दी जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2024 में अपनी 16वीं सालगिरह पर इसी तरह की मेंबरशिप स्कीम लॉन्च की थी. आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट जोमैटो अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसी स्कीम लॉन्च करती रहती है.
यह कंपनी की खास ब्लैक फ्राइडे डील है. यह ऑफर सभी जोमैटो ऐप यूजर्स के लिए है. जानकारी के मुताबिक, जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप लेने पर ग्राहकों को पार्टनर रेस्टोरेंट पर 30% तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.
कंपनी के मुताबिक, जिन शहरों के रेस्टोरेंट जोमैटो से जुड़े नहीं हैं, वहां के ग्राहकों को इस डिस्काउंट और मेंबरशिप ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा. आपको बता दें कि कंपनी से 20000 से ज्यादा रेस्टोरेंट जुड़े हुए हैं.ज़ोमैटो गोल्ड की इस मेंबरशिप के लिए कंपनी ने उन लोगों को वॉट्सऐप मैसेज भी भेजा है जिन्होंने कंपनी की इस सर्विस को सब्सक्राइब किया है. मैसेज में दिए गए ऑफर को क्लेम करने के लिए आपको लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके अलावा आप कंपनी के ऐप के जरिए भी इस मेंबरशिप का लाभ उठा सकते हैं.