29.1 C
Raipur
Thursday, September 18, 2025

बसंत पंचमी पर Mahakumbh में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रशासन अलर्ट मोड पर

Must read

प्रयागराज। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर Mahakumbh में अमृत स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। प्रशासन ने स्नान को लेकर विशेष तैयारियां की हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। स्नान घाटों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, वहीं डीप वाटर बैरिकेडिंग भी लगाई गई है।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध, पुलिस तैनात

मेले में श्रद्धालुओं के सुचारु आवागमन के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है।

अब तक 32 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। अमृत स्नान के दूसरे दिन मौनी अमावस्या पर सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी थी, जब शाम 6 बजे तक 6.99 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। वहीं, शनिवार को 54.26 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। अब तक कुल 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में स्नान कर चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article