35.1 C
Raipur
Tuesday, March 11, 2025

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद तारीख तय , 21 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी

Must read

दिल्ली में आम आदमी पार्टी  की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार 21 सितंबर को होगा.  विनय कुमार सक्सेना ने राष्ट्रपति को अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा भेजने के साथ 21 सितंबर को नई सरकार के गठन का प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूरी मिल गई है. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी शपथ लेंगी. आतिशी के साथ मंत्रिमंडल के साथी भी शपथ लेंगे.

अरविंद केजरीवाल द्वारा बीते मंगलवार को इस्तीफा सौंपा गया. उनके इस्तीफे के साथ ही आतिशी की तरफ से सरकार गठन को लेकर पत्र सौंपा गया, लेकिन इसमें शपथ समारोह को लेकर कोई तारीख नहीं बताई गई थी. आतिशी के साथ दिल्ली सरकार में छह मंत्री भी शपथ लेंगे. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने यह प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास भेजा था. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद शपथ ग्रहण समारोह 21 सितंबर (शनिवार) को होगा.

संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर आम आदमी की तरह रहेंगे. वह 15 दिन के भीतर मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे. उन्हें मिली सुरक्षा एवं अन्य सरकारी सुविधाओं को भी वे छोड़ेंगे.

संजय सिंह ने कहा अभी तय नहीं हुआ है कि केजरीवाल कहां रहेंगे. कई बार केजरीवाल पर हमला हो चुका है. उनकी सुरक्षा को खतरा है. इसलिए पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें सुरक्षा रखने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने सरकारी सुरक्षा छोड़ने का फैसला किया है.

नेता ने कहा कि अब दिल्लीवालों को सोचना है कि केजरीवाल  नहीं होंगे तो मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की बस यात्रा, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा योजना का क्या होगा.  कहती है कि ये सुविधाएं बंद होनी चाहिए.

26-27 सितंबर को  सरकार ने विधानसभा का सत्र बुलाया है. अगले साल 23 फरवरी को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होगा. चुनाव भी फरवरी के प्रारंभ में  होने की संभावना है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को 13 सितंबर को जमानत दे दी थी. हालांकि, आप संयोजक को एलजी वीके सक्सेना की सहमति के बिना अपने कार्यालय या दिल्ली सचिवालय जाने या फाइलों पर हस्ताक्षर करने से रोक दिया गया था.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article