20.1 C
Raipur
Friday, December 27, 2024

KPSC ने Land Surveyor के पदों पर निकाली भर्ती, 9 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख, जानें अन्य डिटेल

Must read

कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने लैंड सर्वेयर के पदों पर भर्ती भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से 700 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 9 दिसंबर, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक वेसबाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक,कुल 750 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें आरपीसी में 560 पद और हैदराबाद कर्नाटक क्षेत्र में 190 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के कैंडिडेट्स को एज लिमिट में छूट दी जाएगी। आयु सीमा में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एआईसीटीई या समकक्ष प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कन्नड़ लैंग्वेज टेस्ट को सफलतापूर्वक पास कर लिया हो। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य कैंडिडेट्स को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये और भूतपूर्व सैनिक/शारीरिक रूप से दिव्यांग कैंडिडेट्स को 50 रुपये देने होंगे। साथ ही, एससी/एसटी कैटेगिरी 1 के उम्मीदवारों को फीस से छूट दी गई है। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

कर्नाटक लैंड सर्वेयर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर जाना होगा।अब भर्ती लिंक का चयन करें।एक अद्वितीय पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। फॉर्म सबमिट करें और जनरेट किया गया एप्लिकेशन नंबर नोट कर लें। साथ ही भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें!

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article