33.4 C
Raipur
Friday, March 14, 2025

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलना चाहिए घरेलू क्रिकेट ,युवराज सिंह ने दिया एकदम सटीक जवाब

Must read

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हर खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। उन्होंने यह बात यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के दौरान कही। युवराज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, “घरेलू क्रिकेट में हर खिलाड़ी को खेलना चाहिए। इससे खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को लाभ मिलता है और उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन में सुधार होता है।

अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर जैसे घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की अनदेखी पर युवराज ने कहा, ”देखिए, मैं चयनकर्ता नहीं हूं। लेकिन यह कहना गलत होगा कि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को मौका नहीं मिलता।” उन्‍होंने आगे कहा, ”उदाहरण के लिए, सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली। जो खिलाड़ी घरेलू स्तर पर मेहनत करते हैं, उन्हें मौका मिलता है। जहां तक करुण और अभिमन्यु की बात है, मुझे यकीन है कि उन्हें भी राष्ट्रीय टीम में जगह मिलेगी।”

सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के इस सीजन के तहत राजधानी दिल्ली में भी मैच खेले जाएंगे। युवराज सिंह ने बताया कि इस बार सीसीएल के दो मैच दिल्ली में आयोजित होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि 18 फरवरी से शुरू हो रहे सीसीएल का दूसरा मैच 19 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।”  हालांकि, दूसरे मैच की जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है।

युवराज ने बताया सीसीएल का पूरा शेड्यूल अगले 2-4 दिनों में घोषित किया जाएगा। बता दें कि 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी शुरू होने जा रहा है। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के रणजी मैच खेलने पर सस्‍पेंस बना हुआ है। रोहित ने मुंबई टीम के साथ अभ्‍यास भी किया, लेकिन मैच खेलने पर उनसे अब तक हरी झंडी नहीं मिली है। वहीं, विराट कोहली का नाम संभावित स्‍क्‍वाड में शामिल है, लेकिन मैच खेलने को लेकर उनकी तरफ से भी कोई अपडेट नहीं मिली है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article