25.1 C
Raipur
Friday, September 26, 2025

दिल्ली HC से ताहिर हुसैन को बड़ा झटका, अंकित शर्मा हत्याकांड में जमानत याचिका खारिज

Must read

दिल्ली HC ने आम आदमी पार्टी (AAP) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को बड़ा झटका दिया है। अदालत ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) कर्मी अंकित शर्मा हत्याकांड में उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान हुई इस वारदात ने पूरे देश को हिला दिया था।

अंकित शर्मा हत्याकांड: 51 बार चाकू से हमला

चार्जशीट के मुताबिक, 25 फरवरी 2020 को अंकित शर्मा पर बर्बर हमला किया गया था। उन्हें 51 बार चाकू से गोदा गया, जिसके बाद उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद उनका शव चांद बाग इलाके की नाली से बरामद हुआ था। जांच एजेंसियों ने ताहिर हुसैन और उनके साथियों पर इस साजिश का आरोप लगाया।

ताहिर हुसैन की दलील और अदालत का रुख

ताहिर हुसैन की ओर से दलील दी गई कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है और उनका सीधे तौर पर हत्या से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, अदालत ने कहा कि आरोप बेहद गंभीर हैं और चार्जशीट व गवाहों के बयान में उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। इसलिए जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे और साजिश का आरोप

दिल्ली पुलिस की जांच के अनुसार, ताहिर हुसैन ने अपने घर से दंगाइयों को छत और आसपास के क्षेत्रों में पनाह दी थी। वहां से पत्थरबाजी, पेट्रोल बम और हथियारों का इस्तेमाल हुआ। जांच एजेंसियों का दावा है कि यह पूर्व-नियोजित साजिश थी, जिसमें अंकित शर्मा की हत्या भी शामिल थी।

हाई-प्रोफाइल केस पर सबकी नजर

अंकित शर्मा हत्याकांड न सिर्फ दिल्ली दंगों का सबसे हाई-प्रोफाइल मामला माना जाता है, बल्कि इसने इंटेलिजेंस ब्यूरो के भीतर भी गहरी चोट पहुंचाई थी। अदालत के इस फैसले के बाद अब केस की सुनवाई आगे बढ़ेगी और ताहिर हुसैन की कानूनी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article