16.7 C
Raipur
Saturday, November 22, 2025

कोरबा पुलिस का बड़ा सफलता, 14 चोरी की मोटरसाइकिल और 6 SECL के रोलर बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार

Must read

कोरबा : थाना दीपका पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 14 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ SECL के 6 चोरी के रोलर भी बरामद किए हैं। गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी जय सिंह पटेल 10 अलग-अलग अपराधों में वांटेड था। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में लगातार आपराधिक तत्वों पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में दीपका पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली।

जानिए कैसे खुला चोरी का पूरा मामला –

प्रार्थी मोहम्मद असलम ने दीपका SECL खदान से रोलर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 405/2025 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने संदेही जय सिंह पटेल को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपका SECL खदान से रोलर चोरी करने और दीपका थाना, कुसमुंडा थाना सहित सर्वमंगला चौकी क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने का अपराध स्वीकार किया। जय सिंह पटेल के मेमोरेंडम पर पुलिस ने कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें तथा 6 चोरी के SECL रोलर बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपी के नाम –

  • जयसिंह पटेल, 27 वर्ष, निवासी कोहड़िया थाना सिविल लाइन रामपुर
  • अनस खान, 24 वर्ष, नया बस स्टैंड पाली
  • शिवचरण, 31 वर्ष, निवासी रेनापुर थाना दीपका
  • रामप्रसाद रोहिदास, 25 वर्ष, निवासी झाबर थाना दीपका
  • लालजी यादव, 30 वर्ष, निवासी चैनपुर थाना दीपका
  • इमरान अंसारी, 21 वर्ष, निवासी ज्योति नगर दीपका
  • सुनील देवार, 25 वर्ष, निवासी देवार पारा बलोदा, जिला जांजगीर-चांपा
  • सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article