22.1 C
Raipur
Friday, November 21, 2025

CG Weather Update: नवंबर में दिसंबर जैसी ठंड… रायपुर सहित कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप, अगले 48 घंटे तापमान स्थिर

Must read

CG Weather Update: प्रदेशवासियों को नवंबर में ही दिसंबर जैसी सर्दी का अहसास हो रहा है. रायपुर का अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही पारा सामान्य से कम है. ना केवल राजधानी, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी यही स्थिति है. सरगुजा संभाग में सोमवार को शीतलहर चली. इसके अलावा बिलासपुर और दुर्ग संभाग के एक-दो पॉकेट में भी शीतलहर चली है. आज भी उत्तर और मध्य भाग के कुछ जिलों में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है. दो दिन बाद केवल उत्तरी हिस्से में ही शीत लहर चलेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 48 घंटे तक न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. इसके बाद तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक क्रमिक वृद्धि होगी.

पूरे प्रदेश का पारा 30 डिग्री से नीचे

संपूर्ण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री कम 28.2 डिग्री दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 13.5 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक ठंडा जिला अंबिकापुर बना हुआ है. सोमवार को प्रदेश मे सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में ही 6.5 डिग्री दर्ज हुआ.

18 तक इन क्षेत्रों में शीतलहर का अलर्ट

प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर  में एक-दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम

राजधानी रायपुर में आज आकाश साफ रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article