HomeBREAKING NEWSकिडनैपिंग की फिल्मी कहानीः 17 साल के लड़के ने खुद का कराया...

किडनैपिंग की फिल्मी कहानीः 17 साल के लड़के ने खुद का कराया अपहरण, मैसेज भेजवाकर पिता से मांगी 2 करोड़ की फिरौती, फिर ऐसे खुली झूठ की पोल

लखनऊ. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 17 साल के लड़के ने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची. उसके बाद लड़के ने अपने पिता से 2 करोड़ की फिरौती देने का मैसेज भी भेजवाया. लेकिन उसके झूठ की पोल तब खुल गई, जब पिता की शिकायत पर पुलिस उसका लोकेशन ट्रैक कर पहुंच गई. पुलिस ने लड़के के 2 दोस्तों को हिरासत में लिया है.

- Advertisement -

बता दें कि पूरा मामला आलमबाग क्षेत्र का है. जहां 17 साल का एक लड़का घर से निकला लेकिन प्लानिंग के तहत वापस नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजन घबरा गए. परजिनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. इसी बीच लड़के के पिता के फोन पर एक मैसेज आता है और उसमें उनके लड़के के अपहरण करने की जानकारी होती है और 2 करोड़ की डिमांड भी की जाती है. उसके बाद पिता ने तत्काल मैसेज की जानकारी पुलिस को दी.

उसके बाद पुलिस ने तत्काल मैसेज आए नंबर को ट्रैक किया. उसके बाद पुलिस उसी जगह पर पहुंच गई. जहां से मैसेज आय़ा था. हालांकि, जहां लोकेशन दिखा रहा था, वहां ताला जड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने ताला तोड़ा औऱ लड़के को बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो लड़के ने बताया कि फिरौती का मैसेज उसने अपने दोस्तों से करवाया था. उनके साथ मिलकर उसने पूरा नाटक रचा था.

Must Read

spot_img