HomeBREAKING NEWSMasik Shivratri पर महादेव के संग करें मां पार्वती की पूजा, जल्द...

Masik Shivratri पर महादेव के संग करें मां पार्वती की पूजा, जल्द बजेगी शहनाई

हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस शुभ दिन पर कुंवारी लड़कियां विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए व्रत करती हैं। वहीं विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए महादेव और मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन खुशियों से भर जाता है।

- Advertisement -
  1. हर महीने शिवरात्रि मनाई जाती है।
  2. इस दिन महादेव की विशेष पूजा होती है।
  3. मासिक शिवरात्रि पर पार्वती चालीसा का पाठ करना चाहिए।

 पंचांग के अनुसार, आश्विन माह में मासिक शिवरात्रि 30 सितंबर  को मनाई जाएगी। यह पर्वऔर मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जाता है। मान्यता है कि के दिन पूजा करने से जातक के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं। ऐसे में इस दिन मां पार्वती चालीसा का पाठ करें। इसका पाठ करने से जातक को मनचाहा वर मिलता है।

Must Read

spot_img