हिंदू धर्म में दीपक जलाने को ज्ञान और शुभता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। सनातन मान्यताओं के मुताबिक यदि आप अपने घर में रोजाना दीपक जलाते हैं तो इससे आपको घर में सुख-शांति का माहौल देखने को मिलता है। साथ ही इससे पॉजिटिव एनर्जी आती है और नेगेटिव एनर्जी आपके परिवार से दूर बनी रहती है।
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान दीपक मुख्य रूप से जलाया जाता है। मान्यता है कि जिस घर में रोजाना दीपक जलाया जाता है, वहां देवी-देवता का वास बना रहता है। ऐसे में यदि आप शास्त्रों में निहित घर के इन स्थानों पर रोजाना दीपक जलाते हैं, तो आपको काफी लाभ देखने को मिल सकता हैं। तो चलिए जानता है कि वह कौन-से से स्थान हैं।
शास्त्रों में वर्णन मिलता है कि घर के मुख्य द्वार पर रोजाना दीपक जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है, जिससे घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है। साथ ही इससे साधक के लिए धन लाभ के योग भी बनने लगते हैं। ऐसे में आपको रोजाना पूजा-पाठ के बाद घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना चाहिए।