देवउठनी एकादशी के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। इस साल नवंबर और दिसंबर में कुल 15 शुभ विवाह मुहूर्त हैं। इनमें से 3 मुहूर्त ऐसे हैं जिनमें बिना किसी शुभ मुहूर्त के ही विवाह हो सकेंगे। इन्हें अनसूझे विवाह भी कहते हैं। यह 12 से 15 नवंबर तक रहेंगे। इस तरह नवंबर व दिसंबर में 15 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।
- नवंबर में शुरू हुए वैवाहिक आयोजन अगले साल 14 मार्च तक रहेंगे
- इस साल नवंबर व दिसंबर में माह में 15 शुभ मुहूर्त
वैवाहिक आयोजनों के लिए मकर-संक्रांति के दूसरे दिन से विवाह के लग्न प्रारंभ हो गए थे। साल की शुरुआत के तीन महीने में ही आधे से अधिक यानी 38 दिन लग्न मुहूर्त निकल गए हैं। ग्रीष्मकालीन लग्न मुहूर्त काफी कम हैं।
अप्रैल में 10 और जुलाई में नौ वैवाहिक योग्य लग्न मुहूर्त बने। बाकी 15 लग्न मुहूर्त नवंबर-दिसंबर में हैं। नवंबर में यह शुभ मुहूर्त 17 नवंबर से शुरू हो रहे हैं। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।