हरियाणा की सिंगर और डांसर सपना चौधरी अचानक सुर्खियो में आ गई हैं. अपने किसी नए गाने और डांस को लेकर नहीं बल्कि इंस्टाग्राम को लेकर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, सपना चौधरी के इंस्टाग्राम अकाउंट से अचानक सारे पोस्ट हटा दिए हैं, जिसने फैंस को हैरान-परेशान कर दिया है कि आखिर उन्होंने ये कदम क्यों उठाया है.
बता दें कि सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 6.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वो बिग बॉस से कान्स तक अपना जलवा बिखेर चुकीं हैं. डांसर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, मगर अचानक से सिंगर-डांसर ने अपनी सारी इंस्टा पोस्ट ही हटा दी है, जिसे देखकर उनके सभी चाहने वाले परेशान हो गए हैं.
इंस्टाग्राम से सारी पोस्ट डिलीट करने के बाद सपना चौधरी ने एक इंस्टा स्टोरी लगाई है. इंस्टा स्टोरी की बात करें तो उसनें एक क्लिप चल रही है, जिसके ऊपर कैप्शन में बड़ा-बड़ा लिखा है, ‘4 सितंबर को सबसे बड़ी अनाउंसमेंट.’
डांसर सपना चौधरी की इंस्टा पोस्ट देख लोगों के मन में सही सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी सारी इंस्टा पोस्ट हटा दी हैं? ऐसे में सपना चौधरी की इंस्टा स्टोरी को देखकर तो यही लग रहा है कि सपना जरूर कोई बड़ी अनाउंसमेंट करने वाली हैं, जिसकी वजह से ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए इंस्टा पोस्ट हटाई हैं. हालांकि अब सच क्या है, वो तो आने वाले वक्त में सामने आ ही जाएगा.