अब आने वाले समय में वह यशराज बैनर की स्पाई थ्रिलर अल्फा एक्ट्रेस आलिया भट्ट अहम भूमिका में दिखेंगी। इस बीच उनकी इस अपकमिंग मूवी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अल्फा में उस अभिनेता की एंट्री हो रही है जिसने 5 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की फिल्म दी थी।
- आलिया भट्ट की अल्फा में दिखेगा ये सुपरस्टार
- एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी अल्फा का हैं हिस्सा
- इस साल रिलीज होगी आलिया की स्पाई थ्रिलर
अभिनेत्री आलिया भट्ट इस वक्त अपनी लेटेस्ट फिल्म जिगरा की बॉक्स ऑफिस पर असफलता को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दशहरा के फेस्टिव सीजन में रिलीज होने वाली जिगरा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में बुरी तरह नाकाम रही है। इस बीच उनकी अपकमिंग अल्फा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि यशराज बैनर तले बनने वाली इस स्पाई थ्रिलर में हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज कलाकार की एंट्री हो रही है। जिसने 5 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की एक धमाकेदार मूवी दी थी। आइए जानते हैं कि वह एक्टर कौन है।
आलिया भट्ट की अल्फा यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इससे पहले इस बैनर तले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 जैसी बेहतरीन स्पाई थ्रिलर का निर्माण किया जा चुका है। अब यशराज बैनर की स्पाई फिल्म होने के नाते अल्फा में एक पुराने एजेंट की झलक देखनी को मिल सकती है।
ई टाइम्स की खबर के आधार पर अल्फा में अभिनेता ऋतिक रोशन कैमियो रोल करते दिखेंगे। दरअसल वॉर मूवी में नजर आने वाले ऋतिक का एजेंट कबीर का किरदार आलिया भट्ट की अल्फा में नजर आ सकता है। इसके लिए ऋतिक ने शूटिंग भी शुरू कर दी है।
इससे पहले ऋतिक रोशन बीते साल सलमान खान की स्पाई फिल्म फ्रेंचाइजी टाइगर की तीसरी किस्त यानी टाइगर 3 में एक्स्टेंडेट कैमियो करते दिखे थे। बता दें कि 2019 में ऋतिक की वॉर (War) को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ का धमाकेदार करोबार किया था। इसके अलावा जल्द ही वॉर 2 भी ऑन द फ्लोर होती दिखेगी।
ये पहला मौका होगा जब ऋतिक रोशन पहली बार आलिया भट्ट की किसी भी मूवी में नजर आएंगे। माना जा रहा है कि ऋतिक की एंट्री से इस फिल्म की कास्ट को और अधिक मजबूती मिल गई है। अल्फा मूवी में आलिया भट्ट के अलावा बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या फेम अभिनेत्री शरवरी वाघ अहम भूमिका में नजर आएंगी।
इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान पहले ही मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। जिसके आधार पर 25 दिसंबर 2025 को यानी अगले साल क्रिसमस के मौके पर इस स्पाई थ्रिलर को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।