HomeBlogDiwali के लिए बेस्ट लिप कलर चुनने में हो रही परेशानी ये...

Diwali के लिए बेस्ट लिप कलर चुनने में हो रही परेशानी ये 5 Lipstick Shades हैं आपके लिए परफेक्ट

दीवाली के त्योहार पर परफेक्ट लुक पाने के लिए आउटफिट के साथ-साथ सही लिपस्टिक चुनना भी काफी जरूरी है। अगर आप भी मेकअप के साथ लिपस्टिक का रंग मैच करने में कन्फ्यूज हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए 5 लिप कलर  को ट्राई कर सकती हैं। यकीन मानिए ये लिपस्टिक शेड्स ऐसे हैं जो हर स्किन टोन पर खूब जंचते हैं।

- Advertisement -
  1. दीवाली के त्योहार पर हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है।
  2. इस मौके पर परफेक्ट लिप शेड चुनना भी एक बड़ा टास्क है।
  3. कुछ लिपस्टिक शेड्स ऐसे हैं जो हर स्किन टोन पर जंचते हैं।

दीवाली का त्योहार आ गया है और इस खास मौके पर हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। दीवाली के लिए खूबसूरत ड्रेस और ज्वेलरी के साथ-साथ परफेक्ट मेकअप भी बेहद जरूरी है। आपकी त्वचा चाहे गोरी हो या सांवली, एक अच्छी लिपस्टिक आपके चेहरे पर चार चांद लगा सकती है। लिपस्टिक मेकअप का एक जरूरी हिस्सा है और बिना लिपस्टिक के मेकअप  अधूरा-सा लगता है। कई बार महिलाएं अपनी ड्रेस और मेकअप के साथ कौन-सी लिपस्टिक लगाएं, इसको लेकर कन्फ्यूज हो जाती हैं। अगर आप भी इस दीवाली लिपस्टिक का रंग चुनने की उलझन में हैं, तो आप अपने स्किन टोन और ड्रेस के हिसाब से इन 5 शेड्स को चुन सकती हैं।

दीवाली जैसे त्योहारों पर डार्क रंगों जैसे- गुलाबी या लाल रंग की ड्रेस पहनना बहुत आम है। इस तरह की ड्रेस के साथ पिंक रंग की लिपस्टिक बेहद खूबसूरत लगती है। पिंक रंग न सिर्फ आपके चेहरे पर निखार लाएगा बल्कि फेस्टिव सीजन के लिए भी एक परफेक्ट ऑप्शन है। यह रंग होंठों पर लंबे समय तक टिका रहता है और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। मार्केट में पिंक रंग के कई तरह के शेड्स उपलब्ध हैं।

Must Read

spot_img