Lava Probuds T24 TWS ईयरबड्स को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया। इनमें 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और इनमें 35ms लो लेटेंसी का सपोर्ट भी दिया गया है। ईयरबड्स स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं और इनमें Jieli JL7006F8 ब्लूटूथ चिपसेट IC है। ये नए ईयरबड्स क्वाड-माइक के साथ आते हैं जो एनवायरमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ENC) को सपोर्ट करते हैं। कंपनी के मुताबिक ये ईयरफोन्स 45 घंटे की टोटल बैटरी देते हैं। ग्राहक फिलहाल इसे पांच कलर ऑप्शन में भारत में खरीद सकते हैं।
Lava Probuds T24 ब्लूटूथ 5.4 और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं, जो यूजर्स को हेडसेट को एक साथ दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से पेयर करने की अनुमति देते हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि ईयरबड्स Jieli JL7006F8 ब्लूटूथ चिपसेट IC से लैस हैं, कंपनी के मुताबिक ये ‘रिलायबल कनेक्टिविटी’ ऑफर करते हैं। ये बड्स 35ms तक की लो-लेटेंस को सपोर्ट करते हैं, जिससे यूजर्स को मिनिमम ऑडियो-विज़ुअल लैग के साथ स्ट्रीमिंग या गेमिंग का अच्छा एक्सपीरिएंस मिलेगा।