33.8 C
Raipur
Monday, April 21, 2025

अमिताभ बच्चन का ‘kaun banega karodapati 17’ हुआ अनाउंस, 14 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

Must read

मुंबई। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सुपरहिट क्विज शो ‘kaun banega karodapati 17’ (KBC) एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने को तैयार है। हाल ही में समाप्त हुए 16वें सीजन के बाद अब KBC 17 की तैयारी शुरू हो चुकी है। शो के मेकर्स ने 17वें सीजन का ऑफिशियल प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें रजिस्ट्रेशन डेट का भी खुलासा किया गया है।

सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया प्रोमो

शुक्रवार को सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केबीसी 17 का नया और मजेदार प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है। इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन पेट दर्द की शिकायत करते हुए नजर आ रहे हैं। एक डॉक्टर उनकी जांच करता है और फिर मजाक में कहता है कि बिग बी कुछ छिपा रहे हैं। इसके बाद अमिताभ खुद ही यह “राज़” खोलते हैं कि उनका पेट दर्द उत्साह और बेचैनी का है, क्योंकि ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (KBC 17) आ रहा है।

14 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

अमिताभ बच्चन ने वीडियो में बताया कि ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे। इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपने नाम रजिस्टर कर सकेंगे और शो में भाग लेने का मौका पा सकेंगे।

फिर से अमिताभ बच्चन बनेंगे होस्ट

अब तक के सभी सीजन की तरह इस बार भी इस लोकप्रिय क्विज शो को महानायक अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे। शो का नया सीजन किस महीने से ऑनएयर होगा, इसकी घोषणा जल्द की जाएगी। फैंस अभी से ही इस खबर को लेकर काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

जानकारी के लिए बने रहें

रजिस्ट्रेशन और शो से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए दर्शक सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव ऐप पर नजर बनाए रखें। कौन बनेगा करोड़पति का हर सीजन ज्ञान, किस्मत और हिम्मत की नई कहानियां लेकर आता है, और इस बार भी दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article