भारत के संविधान (Constitution) की 75वीं वर्षगांठ पर संसद में ‘संविधान पर चर्चा’ (Discussion on the Constitution) हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे दिन (आज) लोकसभा में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके निशाने पर पूरा नेहरू-गाँधी परिवार रहा. पीएम मोदी ने जवाहरलाल नेहरू(Jawaharlal Nehru), इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi), राजीव गाँधी (Rajiv Gandhi) और राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) पर चुन-चुनकर निशाना साधा. आर्टिकल 370 (Article 370) पर पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि, हम विविधता को celebrate करते हैं लेकिन गुलामी की मानसिकता में पले-बढ़े लोग विविधता में विरोधाभास ढूंढते रहे. ऐसे लोग विविधता में ऐसे जहरीले बीज बोने के प्रयास करते रहे जिससे एकता को चोट पहुंचे. आर्टिकल 370 देश की एकता में रुकावट बना हुआ था, इसलिए धारा 370 को हमने जमीन में गाड़ दिया. देश की एकता हमारी प्राथमिकता है.
PM @narendramodi says, Article 370 was a barrier to the unity of the country, it was a wall. Strengthening the unity of India was our priority, which aligns with the spirit of our Constitution. Therefore, we have abrogated #Article370.#WinterSession2024 | #LokSabha pic.twitter.com/VKRRn70n6X
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 14, 2024