भारत में Electric Scooter सेगमेंट में कई तरह के उत्पादों को ऑफर किया जाता है। OPG Mobility की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान नए स्कूटर के तौर पर Defy 22 को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से टीजर जारी किया गया है। ओपीजी मोबिलिटी की ओर से भारतीय बाजार में 17 जनवरी 2025 को Auto Expo 2025 के दौरान नए Electric Scooter को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Defy 22 नाम से नए स्कूटर को एक्सपो के पहले दिन लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इस स्कूटर को भारतीयों की रोजाना की जरुरत को समझते हुए बनाया गया है। इसी के मुताबिक ही स्कूटर में तकनीक और फीचर्स को भी दिया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से एक वीडियो टीजर को भी जारी किया गया है। कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर में स्कूटर के डिजाइन की झलक देखने को मिल रही है। जिसके साथ ही इसके कुछ फीचर्स भी दिखाए गए हैं। वीडियो के मुताबिक इसका डिजाइन काफी स्लीक और बोल्ड हो सकता है। स्कूटर में फीचर के तौर पर एलईडी लाइट्स के अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा।
कंपनी के एमडी अंशुल गुप्ता ने बताया कि Ferrato Defy 22 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 17 जनवरी को Auto Expo 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर को छात्रों, प्रोफेशनल्स और परिवार के लोगों की रोजाना की जरुरतों को देखते हुए बनाया गया है। कंपनी की ओर से अभी इसकी कीमतों की जानकारी नहीं दी गई है। लॉन्च के समय ही स्कूटर की सही कीमत की जानकारी दी जाएगी। देश में 17 से 22 जनवरी के बीच Bharat Mobility 2025 का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत Auto Expo 2025 का आयोजन किया जाएगा। आम जनता के लिए इसे 19 जनवरी से खोला जाएगा और एक्सपो के पहले दिन को और दूसरे दिन इनवाइट के साथ एंट्री ली जा सकती है।